नयी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा सांसद हेमा मालिनी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने के बयान को घटिया करार दिया है और कहा है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। भाजपा के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी और प्रेम शुक्ला ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का सिर फोड़ने की बात कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है। डॉ. त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेताओं की महिला विरोधी सोच बताया। शुक्ला ने भारत की अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस द्वारा कच्चातिवु द्वीप मामले पर किए जा रहे प्रलाप पर जोरदार हमला बोला। डॉ त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तारीख करीब आने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मोदी के लिए पुनरू घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। ईर्ष्या और द्वेष से प्रेरित कांग्रेस का बयान भारतीय राजनीति के लिए दुखद संकेत है। चरण दास महंत ने कहा कि मोदी से मुकाबला करने के लिए ‘ऐसा व्यक्ति चाहए, जो लाठी मार कर उनका सर फोड़ सके।‘ ये कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से निकले फरमान हैं, जो खुद को गांधी जी की परंपरा का उत्तराधिकारी होने का दावा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा इस तरह की निम्नस्तरीय बयानबाजी आज से नहीं चल रही है, 2014 के चुनाव में वर्त्तमान कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा था कि ‘मोदी जी की बोटी-बोटी कर डालूंगा।‘ कांग्रेस जितने निम्न स्तर तक जाएगी, जनता प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन और प्रेम देकर उतने ही उच्च स्तर पर ले जाएगी। राज्यसभा सांसद डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के लिए ऐसे आपत्तिजनक, अशोभनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जिन्हें किसी औपचारिक मंच से बोलना भी संभव नहीं है।यह भारतीय राजनीति में कांग्रेस द्वारा महिलाओं को अपमान करने कि एक नई निम्नता है। उन्होंने कहा कि जब चांद के अछूते कोने को छूने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना, तो प्रधानमंत्री मोदी ने महिला वैज्ञानिकों के योगदान को ध्यान में रखकर उस बिंदु का नाम शिव-शक्ति प्वाइंट रखा। दूसरी ओर, कांग्रेस महिला के सम्मान को उस निम्नता तक ले जा चुकी है, जिसपर औपचारिक मंच पर बात करना भी उचित नहीं है। भाजपा की शब्दावली है ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जिसे महिला आरक्षण भी नहीं कहा गया। कांग्रेस की शब्दावली में महिलों के लिए आपत्तिजनक और अशोभनीय शब्द हैं। डॉ त्रिवेदी ने कहा कि श्रीमती हेमा मालिनी के प्रति यह सिर्फ सुरजेवाला का बयान नहीं है, बल्कि कांग्रेस की महिलाओं के प्रति एक व्यवस्थित और कुत्सित मानसिकता को उजागर करता है। कुछ ही दिन पहले कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत के औपचारिक ट्विटर हैंडल से मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस आज तक मालूम नहीं कर पाई कि वैसी महिला विरोधी निम्नस्तरीय ट्वीट किसने किया था।
Check Also
BJP को 2244 करोड़…कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला
🔊 पोस्ट को सुनें भाजपा को 2023-24 में दानदाताओं से 20,000 रुपये और उससे अधिक …