भाजपा प्रत्याशी और रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले ऐक्टर अरुण गोविल ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। अरुण गोविल ने नामांकन पत्र के साथ अपना हलफनामा भी दाखिल किया है। इसमें उनकी और उनकी पत्नी की पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया गया है। इस ब्योरे के अनुसार अरुण गोविल के पास करोड़ों का प्लॉट, फ्लैट, मर्सडीज कार, बैंक में भी एक करोड़ से ज्यादा कैश और लाखों का सोना है। छोटे पर्दे पर राम का किरदार अदा करने वाले अभिनेता अरुण गोविल अब चुनावी दंगल में धमाल मचाते हुए आएंगे नजर बता दें मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अरुण का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच एक्टर की नेट वर्थ को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है अरुण गोविल पर 14 लाख के कर्जे को लेकर भी खबर सामने आई है बुधवार को अरुण मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया, अभिनेता ने इलेक्शन कमीशन में जो शपथ पत्र दिया है उससे ये जानकारी मिली है कि अरुण पर 14 लाख 64 हजार 28 रुपये का बैंक लोन का कर्ज है।
