भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार यानी 10 अप्रैल को उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की। वहीं, इस बीच पार्टी ने चंडीगढ़ से अभिनेत्री किरण खेर का टिकट काट दिया है। उनकी जगह संजय टंडन को बीजेपी ने अपना नया उम्मीदवार बनाया है। दरअसल, संजय टंडन चंडीगढ़ से बीजेपी के अध्यक्ष हैं। बता दें कि चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कट गया है। इसको लेकर कुछ समय पहले ही संकेत साफ हो गए थे। वहीं, 4 मार्च को चंडीगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर जब खेर से सवाल किया गया तो वह इस सवाल का जवाब टालती हुई नजर आईं। दरअसल, 2014 में पहली बार किरण खेर ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी खेर ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। अब उनका पार्टी से इस बार टिकट काट दिया है।
