बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती हैं इसी बीच वह अपनी अपकमिंग फिल्म दो और दो प्यार को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार विद्या ने खुद ही आफत मोल ले ली थी। जिसके चलते एक्ट्रेस को कॉफी शॉप के बाहर भीख मांगनी पड़ गई थी, ये किस्सा खुद एक्ट्रेस विद्या बालन ने शेयर किया हैं एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि वह इंडियन म्यूजिक ग्रुप की एक कमेटी का हिस्सा थी। परफॉर्मेंस के बाद वह पूरे ग्रुप के साथ घूमने के लिए निकल पड़ी इस दौरान उनके ग्रुप के एक शख्स ने चौलेंज कर दिया, कहा की उन्हें कॉफी शॉप पर जाकर लोगों से कहना है कि बहुत भूख लगी है कुछ खाने को दे दो विद्या ने जो कहा वो करके भी दिखाया वह कॉफी शॉप पर गईं और दरवाजा खटखटाते हुए भीख मांगने लगी। विद्या ने अपनी मेहनत और अपने टेलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई दमदार किरदार बड़े पर्दे पर खूबसूरती के साथ पेश किए हैं
