सुल्तानपुर रोड स्थित H C L से हो कर गंगागंज कोडरा तक निकाली गई शोभा यात्रा मे लोगो ने फूल बरसाकर स्वागत किया। हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल गाड़ियां ट्रैक्टर पर बाबा साहब की फोटो लगाकर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया लखनऊ सुल्तानपुर रोड स्थित H C L चौकी से भीम यात्रा निकालकर गंगागंज होते हुए कोडरा पर समापन किया जायेगा भारी संख्या में भीम यात्रा में सम्मिलित हुए कार्यकर्ता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर आर चौधरी लोकसभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी विनोद कुमार नरेंद्र रावत पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोसाईगंज अनोद कुमार रावत राम सिंह प्रधान बीरमपुर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और महिलाओं ने भी भीम यात्रा में हिस्सा लेकर के बाबा की जयंती पर उनको कोटि-कोटि नमन किया
Check Also
अदाणी पर विपक्ष के प्रदर्शन पर रवि किशन का तंज
🔊 पोस्ट को सुनें रवि किशन ने कहा कि ‘राहुल गांधी कल किसी को बोले …