लखनऊ और बाराबंकी के बॉर्डर पर स्थित है मां सैलानी का दरबार पूर्ण होती है सभी भक्तों की मनोकामनाएं माता सैलानी मंदिर पौराणिक मंदिर है बहुत प्राचीन है माता शैलानी को शैलपुत्री के नाम से भी जाना जाता है सैलानी माता मंदिर गोमती नदी के तट पर स्थित है यह लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन हमेशा रहता है माता रानी सभी भक्तों की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं प्रत्येक पूर्णिमा को यहां पर मेला लगता है तथा माघ की पूर्णिमा को यहां पर बहुत विशाल मेले का आयोजन किया जाता है माता जी के प्रांगण में स्थित अभरन है कुआ है जो की प्राकृतिक रूप से हमेशा जलमग्न रहता है भक्त लोग अभरन में स्नान करके माता सैलानी की पूजा अर्चना करते हैं नवरात्रों के दिनों में यहां विशेष पूजा की जाती है बहुत दूर-दूर से लोग यहां पर आकर के माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं अभरन कुआं में बहुत ज्यादा मछलियों की संख्या है निर्मल जल होने के कारण वह मछलियों को साफ देखा भी जा सकता है बहुत ही रोचक है भक्त लोग मछलियों को दाना डालते है और उनको देखकर उत्साहित होते हैं यहां का नजारा देखने लायक है
Check Also
मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
🔊 पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …