बहराइच । हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सात बाइकें बरामद कीं। चार वाहन चोर भी गिरफ्तार किए गए, उनके कब्जे से दो तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरदत्त नगर गिरंट पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डाडे कुइयां तिराहे के पास एक खंडहर में कुछ लोग चोरी की बाइक और असलहों के साथ मौजूद हैं। यह लोग बाइक नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। इस पर थाना प्रभारी एसएन यादव ने छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान बहराइच के मोहल्ला घोसियाना निवासी बजरंगी प्रसाद, सोनवा के रतनापुर निवासी पप्पू यादव लक्ष्मण नगर के शंकरपुर निवासी संजय कुमार पासवान व रघुनाथपुर निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है। उनके कब्जे से चोरी की सात बाइक, दो 12 बोर के तमंचे, कारतूस व नकद 1,350 रुपये बरामद हुए। एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध बहराइच, गोंडा व श्रावस्ती के थानों में कई मामले दर्ज हैं। इस दौरान सीओ अतुल कुमार चौबे, सतीश कुमार शर्मा मौजूद रहे।
