साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट में मेकर्स ने किया बदलाव, ऑडियंस को इस फिल्म को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार है ऐसे में बार बार मूवी की रिलीज डेट में चेंजेस फैंस का इंतजार बड़ा रहे है। पहले यह मूवी 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली थी। मगर एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट बड़ा दी गयी है। मूवी के मेकर्स ने रिलीज डेट का खुलासा खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से किया है, साथ ही मूवी का नया पोस्टर भी रिलीज किया है. जिसमें तेलुगु स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी साथ में नजर आ रहे है। नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने मूवी की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी। और फिल्म कि रिलीज डेट को लेकर फैंस का इंतजार भी फाइनली हुआ खत्म। लोग इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में फिल्म को अभी से सुपरहिट बता रहे है। फिल्म का पोस्टर निकलते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।‘कल्कि 2898 एडी‘ फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई महीनों से खबर चल रही हैं लेकिन मूवी को लेकर फाइनल अपडेट आखिरकार आ गया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है वो भी एक नए पोस्टर के साथ। रिलीज किये गए पोस्टर में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने ये ऑडियंस का इंतजार खत्म करते हुए यह भी बता दिया है की फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होगी। प्रभास और दीपिका की यह मूवी भारत की पहली साई -फाई सुपरहीरो निर्धारित मूवी है ,फिल्म मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया की मूवी को बनाने में कुल 600 करोड़ रूपए खर्च किये गए है। फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखेंगे और अमिताभ बच्चन अस्वथामा के रोल में दिखेंगे लेकिन मेकर्स ने अभी दीपिका पादुकोण के रोल का खुलासा नहीं किया। फिल्म की रिलीज डेट जब की बड़ा दी गयी है तोह मेकर्स को मूवी के प्रमोशन करने का और समय मिल गया।‘कल्कि 2898’ को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को लेकर ऐसा बोला जा रहा है कि ये कलयुग के विनाश पर आधारित होगी क्योंकि पुराणों के मुताबिक कलयुग में धर्म स्थापना करने के लिए कल्कि के नाम से भगवान् का अवतार जन्म लेगा और दुनिया में बढ़ रहे अधर्म का विनाश करेगा।
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …