1998 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद फरदीन खान ने ढेरों बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उस समय फरदीन सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे ,अपनी शानदार पर्सनालिटी और बेहतरीन एक्टिंग के जरिए उन्होंने लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली थी । डेब्यू करने के 12 साल तक फरदीन बॉलीवुड में अपने काम का प्रदर्शन करते रहे फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन संजय भंसाली की फिल्म हीरामंडी से वे शानदार कमबैक कर रहे हैं साथ कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा भी हैं। बड़े परदे में आखिरी बार फरदीन 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे , पूरे 14 साल बाद अब बड़े परदे पर उनकी वापसी हो रही है। फिल्मी सितारों के लिए ब्रेक लेना किसी बड़े रिस्क से कम नहीं होता है, अक्सर ब्रेक लेने के बाद ऑडियंस उन सितारों को भूल जाती है और एक्टर्स को भी काम मिलना मुश्किल हो जाता है। अभिनेता फरदीन खान ने भी ऐसा ही एक रिस्क 14 साल पहले लिया था। वे कुछ 2-3 साल का ब्रेक लेना चाहते थे, जो देखते ही देखते 14 साल में तब्दील हो गया।अक्सर ऐसा देखा जा चूका है की सितारे जब ब्रेक ले लेते है अपने करियर से, तो उन्हें कमबैक करने में फिर काफी परेशानी होती है , या तो वो उस अंदाज में कमबैक नहीं कर पते या फिर उन्हें वैसी फिल्में नहीं मिलती जिनमे वो अपनी एक्टिंग की कला का प्रदर्शन कर पाए। लेकिन फरदीन के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है ठीक 2 साल पहले संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ फरदीन की झोली में आ गिरी , और इससे अच्छा कमबैक करने का मौका कहा ही मिल सकता है।फरदीन खान ने बताया कि पिछले 14 साल में उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आ गए है । ऑडियंस का फिल्म देखने का नजरिया और फिल्मों को बनने का तरीका दोनों ही बदल गए है। फरदीन ने यह भी बोला कि वे अब एक न्यूकमर के जैसे वापसी कर रहे है उसी उत्साह के साथ। अभिनेता ने कहा कि “मैं एक्साइटेड और नर्वस दोनों हूँ पर उससे भी ज्यादा मैं उत्सुक हूं, कि अब मेरा काम देखकर डायरेक्टर्स और राइटर्स मुझे किस तरह का रोल ऑफर करेंगे। क्यूंकि ऐसा नहीं होता है कि आप एक लम्बे गैप के बाद भी ऑडियंस को याद रहे और उन्हें पसंद भी आये और आपको काम करने का अवसर मिले। इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म के फेमस शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शोश् में बतौर गेस्ट दिखे थे। ऐसे में इस दौरान उन्होंने अपने जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। एक्टर ने यह भी बताया कि उन्हें अपने बच्चों से कंप्लेंट हैं। आमिर ने कपिल शर्मा के शो में कहा कि भले ही वह कितने बड़े स्टार क्यों न हो लेकिन उनके बच्चे उनकी बात कभी भी नहीं सुनते। आमिर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि – श्मेरे बच्चे मेरी बात ही नहीं सुनते, कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि हमारी जनरेशन बीच में ही कहीं फंस गई है हम आपने माता-पिता की सुना करते थे ऐसे में लगता था कि बच्चे बी हमारी बात सुनेंगे हमारा भी समय आएगा जैसा कि रणवीर सिंह ने भी कहा है लेकिन जब हम पेरेंट्स बने तो बच्चे बदल गए वे हमारी नहीं सुनते पहले हमारे माता-पिता हमें डांट लगाते थे अब हमारे बच्चे भी वही कर रहे हैं। आगे एक्टर ने कहा कि जब टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे तो उन्हें जैकी ने कॉल किया था। उन्होंने कहा था कि-ये मेरा बेटा है एक बार इससे मिल लो और बात कर लो देख लो वो कैसा है। एक्टर ने कहा कि सिर्फ जग्गू दा ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के बहुत से लोग उन्हें फोन करते हैं और कहते हैं कि वे उनके बच्चों से मिलकर उन्हें गाइड कर दें लेकिन बस सिर्फ उनके बच्चे ही उनकी बात नहीं सुनते। एक्टर ने कहा कि जहां एक और दूसरों के बच्चे उनसे कुछ नई चीजें सीखने की उम्मीद रखते हैं वहीं उनके बच्चे उनकी सलाह को ही नजरअंदाज कर देते हैं। आमिर ने कहा कि वो कभी भी मेरी सलाह नहीं देते। इसके अलावा एक्टर ने यह भी कहा कि सिर्फ उनके बच्चे ही नहीं बल्कि उनकी बहन फरहत और निकहत भी उनकी बात नहीं सुनती। जब वह अपनी बहन फरहत को एक्टिंग के लिए कहते हैं तो बेहतरीन कलाकार हैं वो भी उनकी नहीं सुनती हैं।
Home / मनोरंजन / फरदीन खान ने ‘हीरामंडी’ के साथ किया कमबैक, जानिए और कौन सी मूवीज में कर रहे है काम?
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …