बीजेपी की नेता नवनीत राणा के बयान से अमरावती का सियासी पारा बढ़ गया है। नवनीत राणा के एक बयान के बाद उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नवनीत राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है कि 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो ओवैसी भाईयों को पता नहीं चलेगा कि कहां से आए थे और कहां चले गए। आपको बता दें कि कुछ साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बयान में कहा था कि अगर 15 मिनट पुलिस हट गई तो हम तुम्हें बता देंगे। अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान के जवाब में नवनीत राणा ने 15 सेकेंड वाला बयान दिया है। नवनीत राणा ने हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि छोटा भाई न बड़ा भाई, छोटा बोल रहा है कि पुलिस को हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटे को ये कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो पता नहीं लगेगा कि कहां से आया और कहां गया। सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को जिस दिन हम मंच पर आ गए।एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान का इस पर बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि नवनीत राणा को हार का डर सता रहा है। वारिस पठान ने कहा कि नवनीत राणा को ये समझ में आ गया है कि वो अमरावती से बुरी तरह चुनाव हार रही हैं। आनंद राज अम्बेडकर जी भारी मतों से जीत रहे हैं, जिन्हें एआईएमआईएम का समर्थन है। उन्हें ये जो झटका पड़ा है उसे बर्दास्त नहीं कर पा रहीं हैं इसलिए ऐसे अनाप शनाप बयान दे रही हैं। पठान ने कहा कि पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग ने इस पर अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया।