कानपुर यूपी में चौथे चरण के मतदान के पहले प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं। पहले कन्नौज लोकसभा से प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया उसके बाद कानपुर नगर के बाबू पुरवा में भाजपा के कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए खासतौर पर आतंकवाद और राममंदिर के मुद्दों पर उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि कानपुर के लोगो से पूछा अयोध्या जाने में होता है गर्व होता है ना तो सपा बोली राम मंदिर सही नही बना,कांग्रेस बोली राम है ही नहीं। प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में भारत माता की जय के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में कहा कि मैं इस पावन धरा को जिसे मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त हो जहां पर मां गंगा के आशीर्वाद से उर्वरता भी है और उद्यमिता भी है क्रांति की धरा भी है और देश की विकास की ऊर्जा को भी आगे बढ़ाने वाली धरा है ऐसी पावन धरा को कोटि-कोटि नमन करते हुए आप सभी बहन और भाइयों का मैं हृदय से अभिनंदन करता, हूं स्वागत करता हूं बहन और भाइयों लोकसभा चुनाव का चतुर्थ चरण का प्रचार आज शाम बंद हो जाएगा। तीन चरणों के चुनाव हो गए हैं। 285 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैंऔर चतुर्थ चरण में कानपुर और कानपुर देहात की जनता को भी निर्णय लेना है। बहन और भाइयों अपने देश के अंदर वर्तमान में एक ही बात पूछ रहा है और वह है कि फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार आप के सहयोग से होगी । आपको यह भी संकल्प लेना है आबकी बार400 पार और 400 पार में यह दोनों लोकसभा सीट भी होगी 400 पार में कानपुर और अकबरपुर की सीट भी होगी सहमत है ना सभी लोग सहमत हैं बहन और भाइयों यह अचानक देश के अंदर उत्साह अचानक नहीं दिख रहा है 10 वर्ष में मोदी जी ने बिना रुके बिना डिगे बिना थके देश की जो सेवा की हैआज उसका परिणाम हम सबके सामने है चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के लोग भी अपनी बात को रखेंगे, लेकिन बहन और भाइयों जनता जनार्दन के सामने पहले से तय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रहित में मोदी जी के समर्थन में फिर से खड़ा होना है कोई कंफ्यूजन नहीं कोई संदेह नहीं किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं बचा है और जो व्यक्ति इस बात को मानता है कि मोदी जी ने देश को दुनिया में सम्मान दिलाया है मोदी जी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है मोदी जी ने देश के अंदर विकास के कार्यों को एक नई गति दी है। मोदी जी ने गरीब कल्याण के क्षेत्र और नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने का काम किया है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में जो इंडी गठबंधन है इंडी गठबंधन अपनी नकारात्मक राजनीति के कारण लगातार अपनी विश्वसनीयता को खो हो रहा है कांग्रेस हो या सपा इन दोनों की नकारात्मक राजनीति है। इनको भारत के खेतों की नहीं इनको पाकिस्तान के हितों की चिंता होती है इन्हें भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान की चिंता नहीं इनको तो आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने की चिंता होती है। उनकी चिंता आपकी आस्था और भारत की विरासत के सम्मान की नहीं उनकी चिंता तो थी कि जैसे भी हो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए यह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग चाहते थे।जनता को स्मरण कराते हुए कहा किस प्रकार का माहौल पूरे देश के अंदर है 2014 के पहले देश के अंदर विस्फोट होते थे, आतंकी विस्फोट होते थे निर्दोष लोग और जवान हमारे शहीद होते थे। 2014 के बाद कहीं आतंकी विस्फोट सुना आपने। जनता पार्टी की सरकार ने किया है यह काम । आज आतंकवाद या नक्सलवाद बोल के अगर कहीं जोर से पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि नहीं नहीं मेरा हाथ नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान को मालूम है कि अगर देर कर दी तो कहीं लेने के देने ना पड़ जाए।यह नया भारत है छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है भारत की ताकत के साथ-साथ दुनिया कह रही है और इसलिए बहन और भाइयों आज जब दुनिया के अंदर हमारा सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई है विकास के नए-नए कार्य हुए है और कानपुर को तो क्या कहना है एक्सप्रेसवे और मेट्रो की सुविधा के साथ-साथ डिफेंस कॉरिडोर सुविधा भी आपके यहां प्राप्त हुई है। नमामि गंगे के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है इसका लाभ कानपुर को सर्वाधिक प्राप्त हुआ है अब हम भी कह सकते हैं कि हमारी विरासत की प्रतीक मां गंगा आज अविरल है निर्मल है कानपुर के सीसामऊ में और जाजमऊ में गंगा की धारा को अविरल और निर्मल करने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफलता प्राप्त की है ट्रिपल आईटी एनआईटी और हर-घर नल जैसी योजनाएं भी देश के अंदर लागू हो रही है और गरीब कल्याणकारी योजनाओं की तो कोई गिनती नहीं देश के अंदर 80 करोड लोग फ्री में राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 50 करोड लोगों के जनधन अकाउंट, 7 करोड लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा और बहन और भाइयों केवल यही नहीं अन्नदाता किसान के लिए किसान सम्मन निधि है।हर गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण हुआ है स्वस्थ ईंधन के रूप में एलपीजी के सिलेंडर 10 करोड़ परिवारों को मिले हैं तो 4 करोड लोगों को घर भी मिले हैं।बहन और भाइयों विकास और गरीब कल्याण के साथ-साथ स्वतंत्र भारत की पहली सरकार है जिसने बिना रुके बिना डिगे बिना थके हर बार कार्य करते हुएआपकी आस्था को सम्मान दिया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया ना कानपुर के कितने लोग गए हैं।अयोध्या में कितने दर्शन करने के लिए गए आपको अयोध्या पर गर्व की अनुभूति होती है कि नहीं होती है अयोध्या कैसी लगती हैअच्छी लगती है ना तो बहन और भाइयों इसी अयोध्या के बारे में कांग्रेस के एक बुद्धिदाता है वह कहते हैं कि भारत में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था आपने सुना ना और समाजवादी पार्टी के महासचिव ने क्या कहा राम मंदिर का निर्माण बेकार हुआ है कांग्रेस ने इससे पहले क्या कहा था राम यहां पर पैदा ही नहीं हुए, न हीं कृष्ण हुए है कांग्रेस कहती है। समाजवादी पार्टी के लोग क्या कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता यह इनके वक्तव्य थे ना और जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब राम भक्तों पर गोली चलाई गई थी और अयोध्या में राम जन्म भूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था। आप मुझे बताइए जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं भारत की सुरक्षा में सेंघ लगाने वालों का समर्थन कर रहे हैं क्या इनको सत्ता में आने का अधिकार होना चाहिए क्या यह लोग सत्ता में आएंगे और सत्ता में आएंगे तो फिर क्या करेंगे आतंकवाद का पुराना दौर फिर वापस आएगा आज परिवर्तन आपको दिखाई देता है देश के अंदर यह सच है कि मोदी जी के नेतृत्व में परिवर्तन हुआ लेकिन इसका श्रेय आपको जाता है क्योंकि आपने यानी मतदाताओं ने एक-एक वोट की कीमत को समझा है और मोदी जी को बार-बार चुनकर के भेजा है जब बार-बार चुन करके भेजेंगे तो मोदी जी के नेतृत्व में चमत्कारिक परिणाम भारत के अंदर देखने को मिलना है चुनाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है एक तरफ राम बैठे हैं एक तरफ राम द्रोही है।एक के लिए परिवार ही महत्वपूर्ण है और दूसरे के लिए राष्ट्र का हित है। जो राम भक्त हैं उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है जो परिवार के भक्त हैं उनके लिए रामद्रोही परिवार के हित के लिए कार्य करना चाहते हैं हम देश की सत्ता मोदी जी को इसलिए सौंपना चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसलिए सत्ता छीनना चाहती है जिससे वह अपने परिवार का हित कर सकें और इसलिए इस चुनाव में राम भक्त इस चुनाव में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आतंकवाद के प्रति सॉफ्ट भाव रखने वाले लोगों के बीच में चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर हमें सुरक्षित और समृद्ध भारत चाहिए तो मोदी जी का तीसरा कार्यकाल आवश्यक है और इसीलिएकानपुर की दोनों सीटों के लिए आपसे समर्थन मांगने के लिए आए हैं हमारे दोनों प्रत्याशी यहां पर है रमेश अवस्थी कानपुर से और भोले जी हैं आपके कानपुर देहात यानि अकबरपुर सेआप इन दोनों को विजई बना कर भेजेंगे। जनता से हामी भी भराई सभी लोग अपना आशीर्वाद देंगे। चुनाव के दिन पहले मतदान फिर जलपान के अभियान को आगे बढ़ाएंगे।कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गलतफहमी और अफवाह फैला रही है कि भाजपा आएगी तो संविधान बदलेगी।मोदी जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव भी व्यक्त कियाऔर यही नहींकांग्रेस को जब भी अवसर मिला उसने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया कांग्रेस ने सबसे पहला संविधान में संशोधन किया था अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोक करके एक कांग्रेस के द्वारा की गई। कांग्रेस लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही है और आज इसीलिए मैं आपके पास आया । कांग्रेस का घोषणापत्र तो आप देख लीजिए यूपीए सरकार के समय के कारनामों को देख लीजिए इन्होंने ओबीसी और अनुसूचित जाति के अधिकारों में सेंध लगाने का कुत्सित प्रयास किया था। रंगनाथ मिश्र कमेटी और जस्टिस राजेंद्र सच्चर के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी इस बात का उदाहरण है कांग्रेस को और उनके गठबंधन को फिर से सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए क्योंकि यह देश का अहित करेंगे और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को कमल चुनाव चिन्ह पर भारी बहुमत से विजई बनाकर भेजना है रमेश अवस्थी कानपुर से अकबरपुर से देवेंद्र भोले जी हमारे प्रत्याशी के रूप में आपके बीच में कमल खिलाने का काम करेंगे और अगले दो दिन का उपयोग करेंगे।
Home / अंतराष्ट्रीय / “सपा सरकार में होते थे दंगे, 7 साल में न कर्फ्यू न दंगा..यूपी में सब चंगा: योगी आदित्यनाथ
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …