बाराबंकी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी राजा रानी रावत के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोगों को मुख्तार अंसारी, जिन्ना, अतीक अहमद और पाकिस्तान के नाम पर वोट चाहिए। हम वोट राष्ट्र के नाम पर और राम के नाम पर देंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी जनसभा रामनगर तहसील क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर के ऑडिटोरियम में थी। डिप्टी सीएम के इस जनसभा को लेकर जिले के भाजपाई देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे। डिप्टी सीएम की जनसभा सुबह 11 बजे की थी, लेकिन वह कुछ देर बाद जनसभा में पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से वोट की अपील करते हुए प्रत्याशी राजरानी रावत को भारी मतों से जीतने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस,सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा की हार का चौका लगा चुके हैं, लेकिन अभी दिमाग ठीक नहीं हुआ है। 2024 में ऐसा ठीक करेंगे की 27 में चुनाव लड़ने आना भूल जाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान खत्म करने के बयान पर कहा की संविधान हम नहीं खत्म कर रहे हैं। कांग्रेस को देश की जनता खत्म कर रही है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा है। वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप राहुल गांधी की शादी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में शादी करेंगे तो क्या हम विदेश जाएंगे, हमें देश में ही रहना है।
Home / अंतराष्ट्रीय / विपक्ष के पास न कोई नेता और न ही कोई मुद्दा, बाराबंकी में बोले केशव प्रसाद मौर्य
Check Also
“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान
🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …