बॉलीवुड सेलेब्स की लग्जरी लाइफस्टाइल में सबसे अहम भूमिका इनके घरों की होती है। ऐसे में आम जनता के मन में भी उनके आलिशान घरों को देखने की इच्छा होती है। कई बार सेलेब्स अपनी तस्वीरों में घर की झलक दिखा ही देते हें। हाल ही में करीना कपूर ने लाखों फैंस की इच्छा पूरा करते हुए अपना खानादानी घर पटौदी आवास का कोना- कोना दिखा दिया है। इस दौरान उनका सास शर्मिला टैगोर ने भी उनका साथ दिया। वैसे तो पटौदी पैले से सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके बच्चों की की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। ऐसे में लोग इस पुश्तैनी घर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने चाहते हैं। हाल ही में इस पटौदी पैलेस का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैन्स काफी इंप्रेस हुए हैं। करीना और उनकी सास ने बेहद ही खूबसूरती भरे अंदाज में इस आवास को दिखाया है। दरअसल करीना और शर्मिला ने पहली बार एक साथ ऐड किया है, इसकी शूटिंग पटौदी पैलेस में ही हुई है। इस ऐड की शुरुआत में एरियर शॉट से पूरा पैलेस दिखाया गया है। वीडियो में करीना और शर्मिल कमरे में बाथरोब पहने नजर आ रही हैं, इन कमरों का नजारा देखने लायक है। बड़े-बड़े सोफे, झूमर, बेड, इंटीरियर और एंटीक आइटम्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पैलेस कितना आलिशान है। वीडियो में वॉशरूम भी देखने को मिल रहा है जो बेहद ही बड़ा है। फिर बारी आती है डाइनिंग टेबल की जहां सास-बहू बैठकर खाना खा रही हैं। इस वीडियो में देखकर यह तो मालूम हो गया कि सैफ और उनका परिवार नवाबों की तरह ही रहता है। करीना ने अपने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था–रोलिंग विद द क्वीन, रील से रियल लाइफ। बता दें कि पटौदी पैलेस का निर्माण सन 1900 में हुआ था। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। यह महल साल 2005 से लेकर 2014 तक नीमराना होटल हुआ करता था, लेकिन इसके बाद सैफ ने फिर से इसका पजेशन लिया और इसका रिनोवेशन कराया। यहां सैफ की मां शर्मिला टैगोर रहती हैं। बताया जाता है कि पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं। इसमें 7 ड्रेसिंग रूम हैं, 7 बेडरूम हैं, 7 बिलियर्ड्स रूम हैं।
Home / मनोरंजन / नवाबों जैसा है सैफ के परिवार का ठाट-बाट, करीना ने सास संग दिखाया पटौदी पैलेस का कोना-कोना
Check Also
विज्ञापन का पोस्टर देख निर्माता को रॉकस्टार’ के लिए पसंद आ गई थीं नरगिस
🔊 पोस्ट को सुनें फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी के सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ …