उरई/जालौन । जालौन में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां गुजरात से शव लेकर आ रही एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी डंपर से टकरा गई। इस हादसे में मृतक की पत्नी सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने सभी घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दूसरे वाहन से शव को उसके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित जखौली की है। यहां मंगलवार की सुबह गुजरात से शबनम अली अपने पति मुकद्दर अली का शव एम्बुलेंस से अपने घर लेकर जा रही थी। जब एंबुलेंस एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे ग्राम जखोली के नजदीक पहुंची। इस दौरान एंबुलेंस चालक को नींद आने के कारण पहले से हाईवे किनारे खड़े डंपर से एंबुलेंस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सवार मृतक के साले समीर अली पुत्र जावेद अली, समीम अली पुत्र अजहर अली, सैया अली पुत्री जावेद अली, एवं मृतक की पत्नी शबनम अली निवासी अलीपुर श्रावस्ती एंबुलेंस में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं दरोगा विनोद कुमार यादव पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से निकालकर हाईवे की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उपचार कराया। वहीं एंबुलेंस में रखे शव को दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करवा कर सभी घायलों को घर के लिए रवाना किया। वहीं एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
