लखनऊ । राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दो जगह आग लगने की घटनाएं सामने आईं। हजरतगंज के बीएसएनएल ऑफिस की एसी में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। इससे पहले लालबाग की एक दो मंजिला इमारत में भयंकर आग लगी, जिसे कंट्रोल करने में फायर ब्रिगेड टीम को साढ़े 3 घंटे से ज्यादा वक्त लगा। लखनऊ के लालबाग स्थित भोपाल हाउस में सुबह 5 बजे आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की टीम जब वहां पहुंची तो देखा कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग भयंकर हो गई थी। पहले वहां दो गाड़ियां पहुंची लेकिन आग देखकर आसपास के स्टेशन ने कुल 11 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। लगातार रिले पंपिग के माध्यम से करीब 3.30 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि पूरे फ्लोर पर आग लगी थी। लैडर के सहारे हमने खिड़कियों से आग कंट्रोल करने की रणनीति पर काम किया, नहीं तो आग दूसरी मंजिल तक भी पहुंच सकती थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गुरुवार को हजरतगंज कंट्रोल रूम को सुबह 10 बजे जानकारी मिली की बीएसएनएल एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग लाप्लास बिल्डिंग नियर नेशनल पीजी कॉलेज के 7जी फ्लोर पर आग लगी है। रुम नंबर 712 में एसी में आग लगने की जानकारी कंट्रोल रुम को मिली। मौके पर हजरतगंज से अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत और 2 फायर टेंडर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ वहां पहुंचे। स्प्लिट एसी में लगी आग को तुरंत फायर एक्सटिंग्यूशर की सहायता से बुझा दिया गया।
