पांच साल से खाली हैं डीएलएड प्रशिक्षु
लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भर्तियां शुरू करने के फरमान ने बेरोजगारों की आंखों में फिर से चमक पैदा की है। लाखों बेरोजगार खासतौर से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति को लेकर आशान्वित हैं।मुख्यमंत्री के फरमान पर कार्रवाई शुरू होती है तो सबसे पहले नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सक्रिय करना होगा। इसी आयोग से परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है लेकिन अब तक यह आयोग पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो सका है। शिक्षक भर्ती के इंतजार में बेरोजगार सालों से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। डीएलएड 2017 बैच के 135182 बेरोजगार पांच साल से खाली हैं। 2017 सत्र के बाद से प्रशिक्षण लेने वाले लाखों बेरोजगारों की नौकरी का इंतजार खत्म नहीं हो सका है।
Check Also
विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने ली चुटकी
🔊 पोस्ट को सुनें बंटी नजर आ रही कांग्रेस और सपा-केशव लखनऊ । यूपी कांग्रेस …