संकटा देवी मंदिर में मनाई गई ज्येष्ठ अष्टमी
लखनऊ । माता की 10वीं ज्येष्ठ अष्टमी पूजा एवं हवन आज संकटा देवी मंदिर रानी कटरा चौपटिया चौक लखनऊ में सम्पन्न हुआ। खीर भवानी क्षीर भवानी या राज्ञा देवी का मंदिर जम्मू और कश्मीर के गान्दरबल जिले के तुलमुल गाँव में स्थित एक पवित्र स्थल है। यह मंदिर श्रीनगर से 25 किलोमीटर दूर है और खीर भवानी देवी की पूजा लगभग सभी कश्मीरी हिन्दू करते हैं। वसंत ऋतु में खीर चढ़ाने की परंपरा के कारण इस मंदिर का नाम खीर भवानी पड़ा। इन्हें माँ राज्ञा देवी के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी के संकेत स्वरूप मंदिर के कुण्ड का पानी काला पड़ जाता है। इस साल भी जम्मू और कश्मीर सरकार ने पांच हजार कश्मीरी पंडितो की मुफ्त बस यात्रा का प्रबंध किया है द्य लखनऊ के कश्मीरी हिंदू समुदाय ज्येष्ठ अष्टमी के दिन माता का हवन एवं पूजा करते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी लखनऊ के कश्मीरी हिन्दुओ ने बढ़-चढ़ कर पूजा व हवन में हिस्सा लिया और हम सब कश्मीरी हिन्दू माता से प्रार्थना करते हैं कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य हों, ताकि हम कश्मीरी हिन्दू वापस अपने कश्मीर लौट सकें। हमारे देश में शांति और भाईचारा बना रहे।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …