कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे। उन्होंने नीट परीक्षा के कुछ अभ्यार्थियों के साथ बातचीत से संबंधित वीडियो में यह टिप्पणी की।इन अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मुलाकात के वीडियो के साथ एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नीट देने वाले हज़ारों छात्र अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेन्द्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं।उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है। उन्होंने वीडियो में कहा, अगर सरकार आपकी (छात्र) रक्षा नहीं कर सकती, तो विपक्ष आपकी रक्षा करेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा संसद में उठाऊंगा और सरकार पर पूरा दबाव डालेंगे।कांग्रेस ने नीट के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सभी राज्य मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, भाजपा राज में शिक्षा माफ़िया को भ्रष्टाचार की खुली छूट है। 7 वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं और 2 करोड़ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।नीट परीक्षा ‘पेपर लीक’ घोटाला, युवाओं के प्रति मोदी सरकार की घोर उदासीनता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, आज पूरे देश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस युवाओं की आवाज़ जमकर उठाएगी।
