टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कप्तान राशिद खान की अगुआई में अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। मंगलवार को किंग्सटाउन में आठ रन से जीत हासिल करते ही अफगानिस्तान ने न सिर्फ बांग्लादेश को बाहर किया, बल्कि 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। जीत के बाद राशिद भावुक हो गए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि सिर्फ एक दिग्गज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी।
‘ब्रायन लारा से वादा किया था’
राशिद ने कहा- ‘एक टीम के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए एक सपने जैसा है। यह सब इस बारे में है कि हमने टूर्नामेंट की शुरुआत किस तरह से की है। यह विश्वास तब आया जब हमने न्यूजीलैंड को हराया। यह अविश्वसनीय है। मेरे पास अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। अफगानिस्ता में भी हर कोई इस बड़ी उपलब्धि से बहुत खुश है। एकमात्र व्यक्ति जिसने हमें सेमीफाइनल में पहुंचाया वह ब्रायन लारा थे और हमने इसे सही साबित किया। प्रतियोगिता से पहले वेलकम पार्टी में मैंने उनसे कहा, ‘हम आपको निराश नहीं करेंगे। हम इसे पूरा करेंगे और साबित करेंगे कि आप सही हैं।’ मुझे इस टीम पर गर्व है।’
ब्रायन लारा ने क्या भविष्यवाणी की थी?
दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की थी भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। हालांकि, मेजबान वेस्टइंडीज बाहर हो गया, लेकिन लारा की बाकी चार टीमें पहुंचने में कामयाब रहीं। वेस्टइंडीज की जगह दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में है। ब्रायन लारा की भविष्यवाणी बाकी किसी भी क्रिकेट पंडित की भविष्यवाणी से सबसे सटीक है।
