बिग बॉस ओटीटी 3 अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन दे रहा है। खैर, निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें प्रतियोगी शिवानी कुमार के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। इसकी शुरुआत सना मकबूल द्वारा पायल और अरमान मलिक से शिवानी के खिलाफ बात करने से हुई। पायल कहती हैं, ‘एक चीज देखली (शिवानी) लोगों के बीच में वो लगती है’। अरमान कहते हैं, ‘उंगलबाजी’। सना जवाब देते हुए कहती हैं, ‘ये मैंने अभी देखा’। बाद में, पायल बातचीत में कूद पड़ती हैं और कहती हैं, ‘अभी नहीं ये पहले भी ऐसे ही कर रही थी’। सना ने फिर याद करते हुए कहा, ‘उस दिन रात को भी मैंने वो चीज नोटिस की थी।’ उनकी बातचीत के दौरान शिवानी दरवाजे के पीछे खड़ी होकर बातचीत सुनती नजर आईं।
शिवानी कुमारी बनाम घरवाले
कृतिका मलिक जो अरमान, सना और पायल के साथ बैठी थीं, वे भी कहती हैं, ‘वो विशाल (इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे) वाली बात पे भी तो देखा था’। सना जवाब देती हैं, ‘अभी वापस बोली आपने देखा नहीं था?’ कृतिका पूछती है ‘नहीं, क्या बोली?’ सना का कहना है कि रोटी वाली घटना के दौरान भी उन्होंने शिवानी से कहा था, ‘तो मैंने बोला ना। मैंने कहा, ‘तेरी बात चल रही है किसी और को मत घुसा।’ मैने उसको कट किया. अच्छा नहीं है। अब उसको वो चीज़ समझ नहीं आ रही है। आज सुबह मैंने उससे बात करने की कोशिश की। अब उसे स्वीकार ही नहीं कर रही है तो।’ कृतिका सना से कहती है, ‘जब मैं भी आई थी। जब तुम लोग बात कर रहे थे.’ इस पर सना कहती हैं, ‘मैं उनको बहुत प्यार से समझा रही थी।’शिवानी दरवाजा खोलती है और यह कहते हुए बाहर निकल जाती है, ‘पीठ पीछे नहीं मुंह पर बोलत’। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘कंटेस्टेंट हैं शिवानी से नाराज, पीठ पीछे चल रही है बात’।
