यूट्यूबर अरमान मलिक विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दो पत्नियों को लेकर उन पर पहले ही पॉलिगामी के आरोप लग रहे थे। वहीं अब उनकी तीसरी शादी को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेट हुईं पायल मलिक ने पति अरमान की तीसरी शादी पर बात की है।
अरमान का हुआ था बाल विवाह
पहली पत्नी से ले चुके हैं तालाक
दो पत्नियों के साथ रहते हैं अरमान
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पायल ने बताया कि अरमान ने सिर्फ दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है। यूट्यूबर पर पहले ही पॉलिगामी को सपोर्ट करने के आरोप लगे आए हैं, ऐसे में उनकी तीसरी शादी की बात ने फैंस के तोते उड़ा दिए है।बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक हाल ही में बाहर हुई हैं। उनके अचानक बाहर होने पर फैंस के बीच नाराजगी भी देखने को मिली थी। एलिमिनेशन के बाद पायल मलिक इंटरव्यू दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने पति की तीसरी शादी पर बात की।
दो नहीं अरमान ने की तीन शादियां
अरमान मलिक के फैंस उनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका के बारे में जानते हैं। हालांकि, उनकी चाइल्ड मैरिज भी हुई थी और ये यूट्यूबर की पहली शादी थी यानी अरमान मलिक अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। गलट्टा इंडिया के साथ बात करते हुए पायल मलिक ने कहा कि वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके हैं। उनकी ये शादी बचपन में हुई थी इसलिए मायने नहीं रखती है। पायल ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पहली पत्नी को पैसे देकर मामले को खत्म कर दिया गया और वो अब दूसरी शादी कर चुकी है।
अरमान का हुआ था बाल विवाह
अरमान मलिक की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि उनकी शादी नाबालिग रहते हुए हुई थी जब उनका नाम संदीप था। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरी शादी से पहले उनका तलाक हो गया था और वो एक बाल विवाह था, जो हरियाणा साइड हो जाती है। उनके तलाक के बाद ही मेरी शादी हुई। 18 साल से पहले हमारे हरियाणा साइड में कर देते हैं शादी।”
पैसे देकर खत्म किया मामला
पायल ने आगे कहा, “पैसे सब उसे दे चुके हैं और वो पहले से ही दूसरी शादी कर चुकी है। अभी वो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी दी रही है, उसके शायद बच्चे भी हो चुके हैं। तो वो खुश है अपनी शादी में।”
Check Also
विज्ञापन का पोस्टर देख निर्माता को रॉकस्टार’ के लिए पसंद आ गई थीं नरगिस
🔊 पोस्ट को सुनें फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस फाखरी के सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ …