टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंचीं। खराब मौसम के कारण बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था। इस प्लाइट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा उनका सहयोगी स्टाफ और मीडियाकर्मी भी सवार थे। दिल्ली एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे मौर्या होटल पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास पहुंचे।एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वकप की ट्रॉफी अपने हाथ में पकड़ रखी थी। सबी खिलाड़ी एयरपोर्ट से मौर्य होटल पहुंचे। रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ होटल में दाखिल हुए। होटल में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो जारी किया, जिसमें फ्लाइट में सभी खिलाड़ी मस्ती करते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने विश्वकप के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुए। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईटीसी मौर्य होटल की तरफ से तैयार किए गए स्पेशल केक को काटा।पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी स्पेशल फ्लाइट से मुंबई जाएंगे। दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद खुली बस में रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम पांच से सात बजे के बीच नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा।बता दें कि टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टीम इंडिया 17 साल बाद दूसरी बार टी20 विश्व विजेता बनीं।
Check Also
कंगारुओं का खास तोहफा हमेशा याद रखेंगे ‘अन्ना’
🔊 पोस्ट को सुनें R Ashwin बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को …