सीवर कार्य के चलते हुए जलभराव के कारण आजाद मार्केट अंडरपास में यातायात निषिद्ध कर दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह पाबंदी आजाद मार्केट से शास्त्री नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगाई गई है।एक परामर्श में कहा गया है कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे अंडर ब्रिज, राम बाग रोड, आजाद मार्केट में वीर बंदा बैरागी मार्ग पर यातायात के मार्ग को परिवर्तित किया गया है।सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में यातायात पुलिस ने कहा है कि मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के निर्माण कार्य (जो अगले दो महीने तक जारी रहेगा) के कारण पीतमपुरा पावर हाउस, रोहिणी कोर्ट और मधुबन चौक के पास बाहरी रिंग रोड पर व्यस्त समय के दौरान यातायात प्रभावित रहेगा।
