लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त तरीके से हलचल जारी है। उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा का 2014 और 2019 की तुलना में बहुत ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पार्टी यूपी में आधे से भी कम सीटें जीतने में कामयाब रही। जिसका असर दिल्ली में दिखा। भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से चूक गई। इसके बाद से भाजपा अपनी हार को लेकर लगातार समीक्षा कर रही है। नए-नए वजह सामने निकल कर आ रहे हैं। वही पार्टी के एक विधायक ने कुछ ऐसा दावा कर दिया है जिसकी वजह से भाजपा के साथ-साथ योगी सरकार की भी नींद उड़ सकती है।दरअसल जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक रमेश मिश्रा के एक बयान ने उत्तर प्रदेश के सियासत में बवाल मचा रखा है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आज जो हमारी सरकार की स्थिति है वह बहुत खराब और कमजोर है। अगर हमारी ऐसी ही हालत रही तो 2027 के चुनाव आने तक हमारी स्थिति और कमजोर हो सकती है जिससे हमारी सरकार बनने के संभावनाएं भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है, उससे तो यही लगता है कि हमारी सरकार नहीं बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार पीडीए की बात कर रही है। इसकी वजह से लोगों में व्यापक तौर पर भ्रम की स्थिति है। लोग समाजवादी पार्टी की बातों में आ रहे हैं और भाजपा को इसका नुकसान हो सकता है।भाजपा विधायक ने केंद्रीय नेतृत्व से भी हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जिस तरह की स्थिति है, उसमें पीडीए आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस हिसाब से मैं देखूं तो आज हमारी पार्टी की स्थिति उत्तर प्रदेश में अच्छी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ऐसा नहीं है कि स्थिति अच्छी नहीं हो सकती है। इसके लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व को आगे आना होगा। बड़े फैसले लेने होंगे। अगर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया तो बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। बदलापुर जौनपुर लोक सभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां से भी भाजपा को हर का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि भाजपा विधायक में अब केंद्र से खुलकर हस्तक्षेप की मांग की है।
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …