Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों पर पानी फेरने वाला बजट: लोकदल

गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों पर पानी फेरने वाला बजट: लोकदल


लखनऊ,। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश किए जाने पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए इस बजट में क्या है? जहां से प्रधानमंत्री जी सांसद चुने गए है। किसानों की एमएसपी की बात इस बजट में क्यों नहीं है। सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है। सरकार ने 4 करोड़ नौकरी की झूठी घोषणा की है। सरकार यह बताए कि पिछले दस साल में कितनी नौकरी दी है। इस बजट में भी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहा की गई। अडानी-अंबानी को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों के अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन पर पानी फेरने वाला यह बजट है।

About United Times News

Check Also

विधानसभा घेराव, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने लगाई कटीले तारों की बैरिकेडिंग

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए …

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us