बजट 2024 को लेकर सियासत जारी है। बिहार में भी इसको लेकर राजनीतिक खूब हो रही है। बिहार की बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी बजट की आलोचना की थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधा, जब उन्होंने राज्य को आवंटित 26,000 करोड़ रुपये की सहायता को “झुनझुना” कहा था। राबड़ी देबी के बयान पर ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि था कि जो ठीक से हस्ताक्षर भी नहीं कर सकतीं, वह बजट कैसे समझेंगी?अब इसी को लेकर राबड़ी देवी भड़क गई हैं। उन्होंने आज कहा कि बीजेपी और जेडीयू तमाम बेशर्मी भरी बातें करते हैं। मैंने कभी कुछ गलत नहीं कहा। वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं कि वो दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं। बार-बार महिलाओं का अपमान करने के लिए सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। राबड़ी देवी ने कहा था कि प्रदेश में हत्याएं और चोरियां हो रही हैं. मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल रही है। युवा बेरोजगार हैं और किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं…बिहार को आवंटित 26,000 करोड़ रुपये महज झुनझुना है। इसी पर ललन सिंह का बयान सामने आया था।बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता और राजद नेता राबड़ी देवी के साथ अन्य एमएलसी ने राज्य विधानसभा में राजद विधायक रेखा देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार विधान परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। राजद विधायक किरण देवी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे महिलाओं का सम्मान करने का दावा करते हैं, लेकिन उनके कार्य कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने महिलाओं को जो सम्मान दिखाया है, उसकी तुलना भाजपा और जदयू सरकारों से नहीं की जा सकती है।
Check Also
BJP को 2244 करोड़…कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला
🔊 पोस्ट को सुनें भाजपा को 2023-24 में दानदाताओं से 20,000 रुपये और उससे अधिक …