टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के भाई व अभिनेता कृष्ण कुमार आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। वे 24 साल पुराने मैच फिक्सिंग केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश हुए। कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सह-मालिक हैं। कृष्ण कुमार पर साल 2000 के हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग केस में आरोप तय हैं। उनके अलावा तीन और लोगों पर भी आरोप तय हैं। बता दें कि साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच हुआ था, जो फिक्स था। इसमें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी सामने आया था।
