Breaking News
Home / खेल / श्रीलंका को 12 गेंद में चाहिए थे नौ रन…फिर बॉलिंग करने आए रिंकू और सूर्यकुमार ने पलटी बाजी,

श्रीलंका को 12 गेंद में चाहिए थे नौ रन…फिर बॉलिंग करने आए रिंकू और सूर्यकुमार ने पलटी बाजी,


भारत ने श्रीलंका को पल्लेकल में खेले गए तीसरे टी20 में सुपरओवर में हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस तरह गंभीर युग की शानदार शुरुआत हुई। हालांकि, जब भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बनाए थे और जवाब में श्रीलंका ने एक विकेट पर 110 रन बना लिए थे, तो लगा नहीं था कि भारतीय टीम यह मैच जीत पाएगी। एक वक्त श्रीलंका को 12 गेंद में नौ रन चाहिए थे और उसके छह विकेट बाकी थे, लेकिन भारतीय टीम का कुछ और ही मूड था। भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार और रिंकू सिंह ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद अंतिम दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करके मैच टाई कराया और फिर वॉशिंगटन सुंदर ने सुपर ओवर में सिर्फ दो रन दिया जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया।अंतिम दो ओवर में जब मेजबान टीम को सिर्फ नौ रन की दरकार थी तब रिंकू (तीन रन पर दो विकेट) और सूर्यकुमार (पांच रन पर दो विकेट) ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन पर रोककर मुकाबले को टाई कराया। रिंकू ने 19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए कुसल परेरा (46) और रमेश मेंडिस (3) को आउट किया। जबकि सूर्यकुमार ने 20वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए कामिंदु मेंडिस (1) और महीश तीक्ष्णा (0) को आउट किया। न तो रिंकू और न ही सूर्यकुमार इससे पहले कभी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की थी। अचानक से गेंदबाजी कर इन दोनों ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि उनका दिल भी जीत लिया।इतना ही नहीं फैंस सोशल मीडिया पर कोच गौतम गंभीर की भी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल, जब राहुल द्रविड़ कोच थे और रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे, तो हिटमैन का कई बार यह बयान आया था कि हम रातोंरात किसी बल्लेबाज को गेंदबाज नहीं बना सकते। फैंस इसी बयान को आधार बनाकर कमेंट कर रहे कि, गंभीर न सिर्फ गेंदबाज को बल्लेबाज बना देते हैं, बल्कि एक बल्लेबाज को भी गेंदबाज बना देते हैं। रिंकू जब गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने विकेट लिया तो गंभीर भी मुस्कुराते नजर आए। सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए आई। वहीं, भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की।
सुंदर ने वाइड के साथ शुरुआत की।
पहली गेंद पर मेंडिस ने एक रन लिया।
दूसरी गेंद पर परेरा आउट हो गए।
इसके बाद तीसरी गेंद पर निसांका भी आउट हो गए।
इस तरह श्रीलंका ने सुपरओवर में 2/2 का स्कोर बनाया।
भारत को जीत के लिए सुपरओवर में तीन रन बनाने थे।
भारत के लिए सुपरओवर में कप्तान सूर्यकुमार और उपकप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए। सूर्यकुमार ने स्ट्राइक लिया। वहीं, श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्ण ने गेंदबाजी की।
पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार ने फाइन लेग पर शॉट लगाकर चौका बटोरा और टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
भारतीय पारी
इससे पहले महीश तीक्षणा (28 रन पर तीन विकेट) और वानिंदु हसरंगा (29 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू से श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उन्होंने रियान पराग (26) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा। अंतिम ओवर में वाशिंगटन सुंदर (25) और रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने आठ विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तीक्षणा और हसरंगा के अलावा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे (17 रन देकर एक विकेट), असिथा फर्नांडो (11 रन पर एक विकेट) और रमेश मेंडिस (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही भारत का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट कर दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा पर दो चौके मारे लेकिन इस ऑफ स्पिनर के इसी ओवर में सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए। जायसवाल ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला श्रीलंका के पक्ष में गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे ने अगले ओवर में संजू सैमसन को लेग स्पिनर हसरंगा के हाथों कैच कराया। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे।रिंकू सिंह को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया लेकिन वह भी एक रन बनाने के बाद तीक्षणा की गेंद पर मथीशा पथिराना को कैच दे बैठे। कप्तान सूर्यकुमार यादव (08) ने आते ही तीक्षणा पर चौका मारा लेकिन असिथा फर्नांडो की गेंद पर फाइन लेग पर हसरंगा के हाथों लपके गए।भारतीय टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 30 रन ही बना सकी। ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने शिवम दुबे (13) को विकेटकीपर कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 48 रन पर पांच विकेट किया। सलामी बल्लेबाज गिल ने एक छोर संभाले रखा और पराग के साथ मिलकर पारी को संवारा। पराग ने रमेश मेंडिस जबकि गिल ने स्पिनर कामिंदु मेंडिस पर चौका मारा।पराग ने 14वें ओवर में हसरंगा पर दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया। गिल ने 15वें ओवर में कामिंदु मेंडिस पर चौके के साथ भारत के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में हसरंगा की गेंद पर स्टंप हो गए। हसरंगा ने दो गेंद बाद पराग को भी रमेश मेंडिस के हाथों कैच कराके भारत को सातवां झटका दिया। सुंदर और बिश्नोई ने अंत में कुछ अच्छे शॉट खेलकर भारत का स्कोर 140 रन के करीब पहुंचाया।

About United Times News

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ का बड़ा झटका, वनडे से लिया संन्यास

🔊 पोस्ट को सुनें स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us