लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कुछ भी कहने से पहले अपनी गिरेबान में झांक लेते तो बेहतर होता। चौधरी ने कहा ‘‘ योगी से बढ़कर भला किसने त्याग किया है। दुनिया जानती है कि योगी आदित्यनाथ अपने परिवार को त्यागकर संन्यासी बने थे। वे प्रदेश के 24 करोड़ वासियों को ही अपना परिवार मानते हैं और उनके सुख दुख की चिंता करते हैं। सपा की परिवारवादी विचारधारा स्वभाविक रूप से योगी जैसे त्यागी के तप और जतन को देखकर आहत होगी। उन्होंने कहा कि जिनका नारा ही ‘‘खाली प्लॉट हमारा है‘‘ रहा हो, वह भला क्या त्याग की बात कर पाएंगे। मुख्यमंत्री योगी एक संत हैं, उन्हें क्रोध नहीं आता है। मगर, मासूम जनता को आहत करने वाले लोगों को वे बख्शते भी नहीं है, बल्कि ऐसे तत्वों के समूल नाश का अध्याय लिख देते हैं। चौधरी ने कहा कि सपा को बुल्डोजर से बड़ी दिक्कत है, होनी भी चाहिए। उन्हें बुल्डोजर केवल एक यंत्र दिखता होगा मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह न्याय का और विकास का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बुल्डोजर आम सामान्य लोगों को कोई परेशानी नहीं देता है, यह तो अराजक, असमाजिक और आपराधिक तत्वों के दिलों में दहशत बैठाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सपा के चरित्र को कौन नहीं जानता, ये वही पार्टी है जो मोईद खान के मामले पर चुप्पी साध लेती है, जबकि इसके अगुआ मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं और किसी अपराधी का एनकाउंटर हो जाए तो फिर जातिगत समीकरण भिड़ाने में लग जाते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपराधी तो अपराधी होता है, समाज के लिए कलंक से बढ़कर वह कुछ नहीं है। ऐसे तत्वों पर कारर्वाई करने से ही अमन चौन और सुशासन का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बुल्डोजर केवल माफियाओं, अपराधियों, दंगाइयों व अराजक तत्वों के खिलाफ ही चलता है। उन्होंने कहा माफियाओं द्वारा गरीब लोगों की छीनी गई जमीन पर बने स्ट्रक्चर्स को तोड़कर एक ओर उनका घमंड चूर चूर किया जाता है, वहीं दूसरी ओर कब्जे से खाली कराए गए इन भूखंडों पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाते हैं। इसलिए, ये बुल्डोजर न्याय के साथ ही विकास का भी प्रतीक है और पूरे देश में यह एक मॉडल के तौर पर स्थापित हुआ है। चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र सभी के सामने है, किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वही पार्टी है जो वोटबैंक की लालच में इस कदर लिप्त है कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान जिसने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवा दी थीं। प्रभु श्रीराम के प्रति आज भी इनके मन में घृणा आज भी कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा राम को नकारने वाले भला रामराज्य की अवधारणा को सच करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे मुख्यमंत्री योगी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं।
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / ये वही पार्टी है जो वोटबैंक के लालच में निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवा दी थी: भूपेंद्र सिंह चौधरी
Check Also
विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने ली चुटकी
🔊 पोस्ट को सुनें बंटी नजर आ रही कांग्रेस और सपा-केशव लखनऊ । यूपी कांग्रेस …