लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में विधायक आवास परिसर में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। शव देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी ने पीट-पीट कर बूरी तरह से हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना मंगलवार की सुबह हुसैनगंज स्थित विधायक आवास (ओसीआर) बिल्डिंग परिसर की है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव विधायक परिसर में आवास में जाने वाली सीढ़ी के पास मिला है। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। बरमूडा और टी-शर्ट पहने हुए था। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 5.30 बजे विधायक आवास कैंपस में लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत उसे अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना को लेकर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया है कि मृतक के हाथ, कलाई, कोहनी और कंधे पर चोट के निशान मिले हैं। हादसा और हत्या सभी एंगल पर जांच की जा रही है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल नहीं मिला है। आसपास के एरिया में सर्चिंग की जा रही है।इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि शुरुआती जांच में विधायक आवास पर लगे सीसीटीवी में वह रात 11 बजे कैंपस में आता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन वह अंदर कहां गया? यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …