लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में 74 किलो लड्डू का केक काटा है। पीएम के संसदीय क्षेत्र में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पीएम के जन्मोत्सव मनाने के लिए काशी में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर भाजयुमो रक्तदान शिविर लगाएगा गया। सीएम योगी 11 बजे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचें। यहां भाजयुमो जिला और महानगर कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का आरंभ किया। नदेसर स्थित छोटा कटिंग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित कर स्मार्ट क्लास सहित कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित किए। सर्किट हाउस में लंच के बाद दोपहर करीब दो बजे लखनऊ रवाना होंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …