Breaking News
Home / देश / बिजनेसमैन का उसी की स्कार्पियो में अपहरण,हाथ-पैर बांध रातभर घुमाते रहे

बिजनेसमैन का उसी की स्कार्पियो में अपहरण,हाथ-पैर बांध रातभर घुमाते रहे


नोएडा । हरियाणा के बिजनेसमैन का 4 बदमाशों ने उसी की स्कॉर्पियो में किडनैप कर लिया। हाथ-पैर बांधकर उसे रातभर घुमाते रहे। ।ज्ड का पिन लेने के लिए उसे खूब मारा-पीटा भी। बदमाश मंगलवार सुबह उसे लेकर हरियाणा से नोएडा पहुंचे। एक्सप्रेस-वे पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। बिजनेसमैन को जैसे ही पता कि आसपास पुलिस है, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। पकड़ाने के डर से बदमाश घबरा गए। हड़बड़ाहट में स्कॉर्पियो डिवाइडर में ठोंक दी। पुलिस जब तक स्कॉर्पियो तक पहुंची, तब तक बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बिजनेसमैन को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। हरियाणा के बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहने वाले राजीव मित्तल सोमवार रात को किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान 2 बदमाशों ने स्कूटी से उनकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राजीव स्कॉर्पियो से उतरे। उनकी बदमाशों से कहासुनी हो गई। तभी पीछे से 2 और बदमाश आ गए। उन्हें मारा-पीटा। उनके हाथ-पैर बांध कर स्कॉर्पियो में डाल दिया। बदमाश रातभर उन्हें इधर से उधर घुमाते रहे। न्च्प् और ।ज्ड से बदमाशों ने पैसे निकालने की कोशिश की। मगर, हर बार उन्होंने पिन गलत बता दिया। 3 बार पिन गलत बताने से कार्ड ब्लॉक हो गया। यूपीआई भी बंद हो गया। मंगलवार सुबह बदमाश बिजनेसमैन को लेकर नोएडा पहुंचे। नॉलेज पार्क थाना की पुलिस कारों को रोककर चेक कर रही थी। पुलिस को देख कर राजीव चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर पुलिसवालों ने सड़क पर बैरिकेड्स लगा दिए। यह देखकर बदमाश घबरा गए। वे भागने लगे तो स्कॉर्पियो डिवाइडर में ठुक गई। यह देख पुलिसवाले और आस-पास के लोग दौड़कर गाड़ी के पास आने लगे। यह देखकर चारों बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस वाले स्कॉर्पियो के पास पहुंचे अंदर देखा तो एक व्यक्ति स्कॉर्पियो में बैठा दिखा जिसके हाथ-पैर बंधे थे। पुलिस ने कारोबारी के हाथ-पैर खोलकर नीचे उतारा। बिजनेसमैन घबराया हुआ था। उसके शरीर पर जख्म के निशान थे। पुलिस ने गांव वालों से चादर मंगवाई। थोड़ी देर तक उन्हें जमीन पर लिटा दिया। फिर उन्हें अस्पताल ले गए। राजीव ने पुलिस को बताया- मेरा पार्किंग के ठेके का बिजनेस है। सोमवार देर रात बदमाशों ने मुझे किडनैप किया। रातभर मारते रहे। उन्होंने एटीएम के पिन मांगे, लेकिन मैंने उन्हें गलतपिन बताया। जब एटीएम ब्लॉक हो गया, तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। राजीव के भाई संजीव ने बताया-पूरी रात हम लोग भाई को ढूंढते रहे। पुलिस को सूचना दी। सुबह ग्रेटर नोएडा से फोन आया, तब जाकर जान में जान आई। नोएडा पुलिस की सतर्कता की वजह से भाई की जान बच गई।
पुलिस अफसरों का कहना है कि स्कॉर्पियो की डिवाइडर से टक्कर के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

About United Times News

Check Also

‘सरकार बनी तो जिन्होंने धोखा दिया, उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा’, आदित्य ठाकरे की चेतावनी

🔊 पोस्ट को सुनें भायखला में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए आदित्य ठाकरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us