नोएडा । नोएडा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 2 लोगों को अरेस्ट किया है। स्पा सेंटर की काफी दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी। ऐसे में सोमवार की रात पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग की टीम ने छापा मारकर। यहां से 2 लड़कियों को बचाया गया। इन्हें नारी निकेतन भेज दिया गया है। नोएडा के बरौला में पिलर नंबर 44 के सामने एलोरा थाई स्पा सेंटर है। बताया गया कि यहां कुछ लड़कियों पर दबाव और पैसों का लालच देकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि ये स्पा भगवान सिंह और कोमल चलाते है। ये लोग ग्राहकों से पैसा लेकर कुछ पैसा लड़कियों को देते है। मुखबिर ने कहा कि यदि जल्दी किया तो इन दोनों को पकड़ा जा सकता है। साथ लड़कियों को बचाया जा सकता है। एसीपी सौम्य के नेतृत्व में टीम ने थाना सेक्टर-49 पुलिस के साथ प्लान बनाया। साथ ही दो गवाह तैयार किए गए।
मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने थाई स्पा सेंटर पर छापा मार दिया। यहां 5 कमरे बने थे। कमरों की तलाशी लेने पर दो कमरों में आपत्तिजनक हालत में लोग मिले। इसके अलावा बाकी 3 कमरे खाली थे। कमरों से यूज और बिना यूज किए गए आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर यहां आते थे। पकड़ में आया पहला आरोपी विपुल कोहली और दूसरे कमरे से राहुल को पकड़ा। दोनों के कमरे से दो लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू की गई दोनों लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों को भगवान सिंह और कोमल नौकरी के नाम पर झूठ बोलकर यहां लेकर आए थे। यहां लाकर हमसे पैसों का लालच दिया और जबरन सेक्स के धंधे में ढकेल दिया।
लड़कियों ने बताया कि कोमल नाम की महिला एक अन्य व्यक्ति सोनू को किराया भी देती है। फिलहाल पुलिस की टीम भगवान सिंह और कोमल की तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
