बांदा। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में मटौंध थाना पुलिस ने की। घटना 31 मार्च की रात की है। मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा निवासी देवीदीन ने 1 अप्रैल को अपने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आलमखोड़ के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में ओमप्रकाश शुक्ला कितपुरा चंदला छत्तरपुर का रहने वाला है। अन्य दो आरोपी हरेंद्र रैकवार और प्रीतम सिंह उर्फ राहुल सिंह घटरा गौरिहार छत्तरपुर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी बिछुआ बरामद किया है। चोरी की सोने की चेन बेचकर मिले 3 हजार रुपए भी बरामद हुए। इसके अलावा आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
