लखनऊ । राजधानी लखनऊ में बुधवार को उदय शंकर श्रीवास्तव पूर्व निदेशक बीआरओ भारतीय सेना ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए उदय शंकर ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान और भारत के बीच में युद्ध जैसे हालात थे हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। प्रदर्शन कर रहे हैं उदय शंकर ने मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विजय शाह के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर जिस प्रकार की टिप्पणी किया यह बेहद शर्मनाक है। सेना के जवानों का एक ही धर्म होता है राष्ट्र। कर्नल सोफिया हमारे देश की बहादुर बेटी है जो दुश्मनों से लोहा ले रही है। उनके ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। इन्होंने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक बयान देने वाले लोगों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सेना राष्ट्र गौरव के लिए लड़ती है और सेना का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है। उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भारतीय देश प्रेम कानून की मांग किया है। 2001 में अमेरिका में आतंकी संगठन तेजी से पनप रहे थे तब पैट्रियाट एक्ट बनाकर स्थिति को सामान्य किया गया था। इस प्रकार मौजूदा समय में भारत में भारतीय देश प्रेम कानून की सबसे अधिक आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि पाकिस्तान युद्ध करके भारत को कभी नहीं हरा सकता। इसलिए समय-समय पर कायराना हरकत करता है। पाकिस्तान पर हमले के साथ-साथ भारत को अपने देश के अंदर भी विरोधी ताकतों से तिपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए।
