नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसाइटी में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान ।व्। अध्यक्ष और अन्य लोगों के साथ में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना सोसाइटी के गेट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिसरख थाना क्षेत्र की फ्यूजन होम सोसाइटी के रहने वाले संजीव कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि मैं संजीव कुमार शुक्ला और अशोक कुमार गुप्ता इस सोसाइटी के एओए से हैं। मंगलवार सुबह हमें सूचना मिली कि गेट पर कुछ हंगामा हो रहा है। इसे जानने के लिए हम गेट पर पहुंच गए। वहां पर कुछ लोगों के बीच वाद-विवाद हो रहा था।
हमारे मौके पर पहुंचते ही कुछ लोगों ने हमारे साथ में गाली गलौज करनी शुरू कर दी और फिर जान से मारने की धमकी देने लगे। पास में पड़े हुए होर्डिंग की रॉड उठाकर वार करने की कोशिश की। उन लोगों ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने अगर उस रॉड को नहीं पकड़ा होता तो वह लोग हमला कर चुके होते। उन्होंने शिकायत में बताया कि यह लोग आए दिन किसी ने किसी बात पर सोसाइटी में विवाद करते रहते हैं और मारपीट भी करते हैं। इस मामले में पुलिस ने उन लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है और कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
