बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांस किंग से मशहूर एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज यानी की 08 अक्तूबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। गौरी खान असल जिंदगी में किंग खान की क्वीन हैं। शाहरुख और गौरी खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता है। गौरी खान एक सक्सेजफुल बिजनेसवुमन हैं। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर गौरी खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
बता दें कि दिल्ली के पंजाबी परिवार में 08 अक्तूबर 1970 को गौरी खान का जन्म हुआ था। इनके पिता रमेश छिब्बर एक करनाल थे। वहीं गौरी ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है। गौरी खान एक प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर और कॉस्ट्यूम भी हैं। शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर के ‘ये काली-काली आंखे’ गाने में एक्टर का कॉस्टयूम डिजाइन गौरी खान ने किया था। जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मैं हूं न’ से फिल्म प्रोड्यूस करना शुरूकर दिया।
करियर
गौरी खान ने फिल्म ‘मैं हूं न’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ओम शांति ओम’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।
पर्सनल लाइफ
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान चाइल्डहुड स्वीट हार्ट्स हैं। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज टाइम से पसंद करते हैं। वहीं हर कपल की तरह इन दोनों की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन गौरी और शाहरुख ने एक-दूसरे का कभी साथ नहीं छोड़ा।
शाहरुख से ब्रेकअप करना चाहती थीं गौरी
हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब गौरी खान शाहरुख से ब्रेक लेना चाहती थीं। क्योंकि शाहरुख अपनी लेडी लव गौरी खान के लिए हद से ज्यादा जुनूनी हो गए थे। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्हें शाहरुख से इसलिए ब्रेक लेना था, क्योंकि वह गौरी के लिए जरूरत से ज्यादा जुनूनी हो गए थे। साथ ही हमारे परिवार को भी इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं पता था। क्योंकि शाहरुख और गौरी दोनों ही कन्जर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में शाहरुख को अपनाने के लिए गौरी के परिवार को थोड़ा सा समय लगा। लेकिन दोनों के परिवार वाले मान गए और दोनों एक साथ हो पाए।
तीन बार की थी शादी
बता दें कि साल 1991 में गौरी और शाहरुख ने तीन बारी शादी की थी। जिसमें पहली बार दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, दूसरी बार उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह पढ़ा और तीसरी बार पंजाबी स्टाइल में शादी की। हालांकि गौरी को मिसेज खान बनाने के लिए शाहरुख खान को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। अब शाहरुख और गौरी का एक प्यारा परिवार है और उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान हैं।
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …