Home / उत्तर प्रदेश / सरदार असरदार 30 वर्षों से कई अनोखे अभिनय से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रयासरत रहे सरदार पतविंदर सिंह

सरदार असरदार 30 वर्षों से कई अनोखे अभिनय से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में प्रयासरत रहे सरदार पतविंदर सिंह


नैनी प्रयागराज -भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने पिछले 30 वर्षों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी पिछले 30 वर्षों से देश के विभिन्न कोने में भ्रमण कर मतदाताओं को जगाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से मतदान अवश्य करें लोकतंत्र मजबूत करें का संदेश विभिन्नमाध्यमों से दिया जैसे भिखारियों के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रांगण में बैठकर मत दाताओं को प्रेरित,मतदाताओं की चरण पादुका साफ कर,मतदाताओं के चरण धोकर,अपने नग्न शरीर पर सूक्ति वाक्य लिखकर,दीवार लेखन,चैपाल लगाकर,नंगे पांव पद यात्रा,सब से आश्चर्यजनक बाद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने मुंह पर कालिख पोतने में भी रक मात्र संकोच नहीं किया मतदाताओं के बीच में भ्रमण करते रहे,जूते-चप्पलों की माला पहन कर,गधे पर सवार होकर भ्रमण,मतदाताओं (युवाओं) के चरण पादुका हाथों में सजो कर( एक कदम मतदान की ओर)बस एक ही उद्देश्य रहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ जाए,जागरूकता के लिए कभी किसी से आर्थिक सहयोग नहीं लिया,ना ही किसी सरकार ने इनके सामाजिक कार्य के लिए सम्मान दिया पिछले 30वर्षों से मतदाता जागरूकता जैसे आदि सामाजिक कार्य देशभर में किए अविस्मरणीय है भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का देश प्रेमस प्रयागराज सहित देश में अपनी प्रतिभा के कारण सामाजिक क्षेत्र के बीच लोकप्रिय सरदार पतविंदर सिंह पुत्र श्री स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह ने अपने जीवन के बाल अवस्था,युवावस्था की बसंत पूर्ण कर लिए,प्रयागराज अरैल तहसील के गुरु नानक नगर में जन्मे,दिखावे और पक्षपात से दूर सरल स्वभाव के धनी,सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती सरदार पतविंदर सिंह सशक्त समाज सेवी हैं

About United Times News

Check Also

CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर

🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us