गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा। बशारतपुर स्थित खरैया पोखरे की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया। महिलाएं रोने लगीं और कुछ लोग बुलडोजर के सामने आ गए। पुलिस और महिला कर्मियों की मदद से सभी को हटाकर निगम ने कार्रवाई शुरू की। तस्वीरों में देखें पूरा हाल।
निगम ने पक्के मकानों की चहारदीवारी तोड़ी, कब्जा खाली करने को एक माह की मोहलत
बुलडोजर के सामने आकर किया विरोध, पोखरे की 1.55 एकड़ भूमि पर 15 लोगों का कब्जा
विरोध के बीच नगर निगम की टीम ने बुधवार को बशारतपुर स्थित खरैया पोखरे की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर और पोकलेन से ध्वस्त करा दिया। टीम ने आवासीय निर्माण की चहारदीवारी भी गिरा दी और संबंधित को एक माह के भीतर पोखरे की जमीन से हटने की चेतावनी दी है।निगम प्रशासन इसके बाद पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कराएगा। टीम के मौके पर पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया । कब्जा करने वाले बुलडोजर के सामने आ गए तो महिलाएं रोने लगीं। पुलिस और महिला कर्मियों की मदद से सभी को हटाकर निगम ने कार्रवाई शुरू की। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में नगर निगम और सदर तहसील की राजस्व टीम ने करीब एक साल पूर्व पांच दिसंबर को पोखरे की पैमाइश कराई थी। उस दौरान ही पाया गया था कि अभिलेखों में तालाब का मूल रकबा 3.41 एकड़ है, जबकि मौके पर 1.55 एकड़ जमीन पर कब्जा हो गया है। कुल 15 लोगों ने अलग-अलग पोखरे की 25 वर्ग मीटर से लेकर 540 वर्ग मीटर तक की जमीन पर अवैध निर्माण करा रखा है।
