Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न


मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न बैठक में अनुपस्थिति मिलने पर एन०एच०आई ;पी०डीद्ध सौरभ कनौजिया को शो.काश नोटिस जारी करने के निर्देश.मंडलायुक्त लखनऊ 30जून2023 मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय यातायात समिति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादवए अपर जिलाधिकारी श्री विपिन मिश्राए ए०डी०सी ट्रैफिक अजय कुमारए आर०टी०ओए लोक निर्माण विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था मंडल के सभी जनपदों में अच्छी होनी चाहिए। रोड मरम्मतए अवैध लगी होल्डिंग हटानाए अतिक्रमण हटानाए पैच रिपेयरए ब्लैक स्पॉट बढ़ाना आदि आवश्यक कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क कराएंए वेंडरो को चिन्हित वेंडिंग जोन में ही स्थापित कराया जाए। इधर.उधर अव्यवस्थित रूप से लगे ठेले ना दिखे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चौराहों पर पार्किंग करने वाले टेंपोध्टैक्सी के खिलाफ परमिट कैंसिल करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जाए। ई.रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से जोन वाइज संचालन कराते हुए पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। एक सप्ताह का ट्रैफिक और आर०टी०ओ द्वारा संयुक्त रूप से यातायात अभियान चलाया जाए। उक्त के पश्चात बैठक में अनुपस्थिति मिलने पर एन०एच०आई ;पी०डीद्ध सौरभ कनौजिया को शो.काश नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों और चौराहों के यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर चौराहों का गहनता से अध्ययन करके कार्य कराएं। मंडल के समस्त जनपदों में चिन्हित स्थानों पर 1 महीने के अंदर साइनेज बोर्ड लगवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर भी लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

About United Times News

Check Also

विधानसभा घेराव, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने लगाई कटीले तारों की बैरिकेडिंग

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us