‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी की को-स्टार रहीं प्रियामणि ने एक्टर को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। जानिए प्रियामणि ने बताई कौनसी ऐसी बात।मनोज बाजपेयी की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है। वो अपनी इंटेंस एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। दर्शक इन दिनों मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आए हैं। अब सीरीज में श्रीकांत तिवारी की पत्नी का रोल निभाने वाली प्रियामणि ने अपने सह-कलाकार मनोज बाजपेयी को लेकर एक रोचक तथ्य साझा किया है। जो उनके बारे में एक बड़ा खुलासा भी है। मनोज बाजपेयी के अभिनय का तो हर कोई कायल है। लेकिन मनोज बाजपेयी को डांस करते काफी कम देखा गया है। मनोज बाजपेयी कभी भी खुद को डांसर नहीं मानते हैं। अब प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए उन्हें एक बेहतरीन डांसर बताया है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए प्रियामणि ने द फैमिली मैन से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया। अभिनेत्री ने कहा, “मनोज बाजपेयी के साथ काम करना और उन्हें स्क्रीन पर देखना बेहद मजेदार है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने इसे रिकॉर्ड किया है, लेकिन मनोज सर ने वास्तव में विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ का स्टेप किया, जिसे देखकर हम पागल हो गए।”प्रियामणि ने ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, “शो में अथर्व तिवारी की भूमिका निभाने वाले वेदांत सिन्हा एक बेहतरीन डांसर हैं। एक दिन जब हम ‘तौबा तौबा’ गाने में विक्की कौशल के हुक स्टेप के बारे में वेदांत से बात कर रहे थे, तो उसने इसे करना शुरू कर दिया। जब मैंने उसे स्टेप सिखाने के लिए कहा, तभी मनोज नीचे आए और उन्होंने कहा कि यह बहुत आसान है। इसके बाद उन्होंने वाकई में ‘तौबा तौबा’ के हुक स्टेप को कॉपी किया। उन्होंने हुक स्टेप को हूबहू वैसा ही किया। यह देखकर हम सभी हैरान थे कि उन्होंने ऐसा किया।”वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ प्रियामणि भी नजर आएंगी। इसके इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है। वहीं हाल ही में मनोज बाजपेयी की एक नई फिल्म ‘गवर्नर’ की घोषणा हुई है। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में मनोज बाजपेयी एक गवर्नर की मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को विपुल शाह प्रोड्यूस करेंगे, जबकि चिन्मय मांडलेकर फिल्म के निर्देशक हैं। इसकी शूटिंग जुलाई-अगस्त 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा मनोज बाजपेयी निर्देशक नीरज पांडे के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।
