ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी के निर्देश के अनुसार प्रदेश से जुड़ी सभी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव की वजह से प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित करने के बाद सीमावर्ती इलाकों और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यूपी पुलिस की सभी शाखाओं के साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं और पल-पल की सूचनाएं गृह मंत्रालय को भेजी जा रही हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सैन्य ठिकानों आदि का सुरक्षा घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है। खासकर नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ प्रदेश पुलिस ने चप्पे-चप्पे की निगरानी और चेकिंग शुरू कर दी है।दरअसल, बदले हालात में प्रदेश में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश रचे जाने की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। खासकर लांग टर्म वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानियों, बांग्लादेशी, रोहिंग्या समेत यूपी में मौजूद विदेशी नागरिकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रहा है। डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और अफवाह संबंधी पोस्ट का संज्ञान लेकर विधिक कार्यवाही कर रहा है। खासकर सेना के मूवमेंट, फेक न्यूज, पुरानी घटनाओं से संबंधित पोस्ट का संज्ञान लेकर उसे तत्काल हटवाया जा रहा है। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को किराएदारों का सत्यापन कराने को भी कहा गया है। सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर निगरानी के बंदोबस्त किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के जिन 19 संवेदनशील स्थानों पर मॉक ड्रिल करने को कहा था, वहां पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है और हर व्यक्ति को चेकिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश करने करने दिया जा रहा है।
