अभिनेता मुकुल देव के निधन से एंटरटेनमेंट जगत में शोक है। अब फिल्म से लेकर एंटरटेनमेंट जगत के सितारे मुकुल को याद कर रहे हैं।सलमान खान की ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वो 54 साल के थे। उनका आज शाम पांच बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। अभिनेता के अचानक निधन पर अब एटंरटेनमेंट जगत के कई सितारे उन्हें याद करते हुए दुख जता रहे हैं।
दीपशिखा बोलीं- यकीन करना मुश्किल
अमर उजाला से खास बातचीत में मुकुल के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने बताया, ‘कुछ पता नहीं चला कि उसको क्या हुआ था। अभी तक मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं इस खबर पर। सुबह उठी और सबसे पहले यह खबर पढ़ी। मुझे लगा कि हो सकता हो फेक न्यूज हो। बीते छह-सात महीने से हम टच में नहीं थे। मैं टीवी में बिजी हो गई थी और वो काम के सिलसिले में मुंबई-दिल्ली ट्रैवल कर रहा था। दिल्ली में उसका ऑफिस है। वहीं अपनी मम्मी और बेटी के साथ रहता था। अप-डाउन करता था और जब भी मुंबई आता था तो हम हमेशा मिलते थे। कमाल का एक्टर होने के साथ ही खूबसूरत इंसान भी था। जिंदगी से हमेशा खुश रहता था। हमने दो फिल्मों में काम किया। हमेशा उसके साथ काम करने में मजा आता था। वो मेरे लिए हमेशा जिंदा रहेगा। उसके जाने से इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।’
दीपशिखा ने साझा की पुरानी तस्वीर
टीवी अभिनेत्री और मुकुल देव की दोस्त रहीं दीपशिखा नागपाल ने मुकुल के निधन पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। दीपशिखा ने मुकुल के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। RIP
अजय देवगन बोले- अभी भी यकीन नहीं हो रहा
अभिनेता अजय देवगन के निधन पर दुख जताते हुए अपनी इंंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुकुल यह बहुत जल्दी और अचानक है। तुम मुश्किल वक्त को भी अपने तरीके से आसान बना देते थे। ओम शांति।’
