फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ की रिलीज से पहले अजय देवगन ने बताया है कि उनका उस्ताद कौन है। इस फिल्म में अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है।फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ 30 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता जैकी चैन और अजय देवगन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है। इंटरव्यू में सभी लोगों से पूछा गया कि वह अपना मिस्टर मियागी (उस्ताद) किसे मानते हैं। इस पर अजय देवगन ने हैरान करने वाला जवाब दिया है। फिल्म में मिस्टर मियागी नाम का किरदार बच्चों को कराटे सिखाता है।
पिता हैं अजय देवगन के उस्ताद
सोनी पिक्चर्स इंडिया में अजय देवगन से जब पूछा गया कि आप अपना मिस्टर मियागी (उस्ताद) किसे मानते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘मेरे लिए मेरे पिता मिस्टर मियागी (उस्ताद) हैं। वह कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर रहे हैं। उनका सपना था कि मैं एक अभिनेता बनूं। इस तरह से मेरा सफर शुरू हुआ। मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं।’
कौन है जैकी चैन का मिस्टर मियागी?
इसके बाद जैकी चैन से पूछा गया कि आपका मिस्टर मियागी (उस्ताद) कौन है? इस पर उन्होंने कहा ‘मेरे लिए कई सारे मिस्टर मियागी (उस्ताद) हैं। कई उस्ताद ने मुझे सिखाया। इसलिए मेरी जिंदगी में बहुत सारे मिस्टर मियागी (उस्ताद) हैं। फिल्म में मैं मिस्टर मियागी बना हूं। मैं कई बच्चों को सिखाना चाहता हूं, जो कुछ मैंने अपने उस्ताद से सीखा है।
भारत में कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारत में 30 मई को रिलीज होने वाली है। इसके हिंदी संस्करण में मिस्टर हान को अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है। वहीं अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने ली फोंग के किरदार को अपनी आवाज दी है। फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
15 साल बाद जैकी चैन की वापसी
जैकी चैन 15 साल के बाद कराटे किड फ्रैंचाइज में वापस आए हैं। वह नई किस्त में मिस्टर हान के रूप में आए हैं। चीन में सेट पिछली सीरीज के उलट यह सीक्वल न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर बनी है।
