लेगेन जेड टी-10 टेनिस क्रिकेट लीग में मुंबई स्टार्स, राजस्थान राइडर्स, बंगाल टाइगर्स, एमपी स्पार्टन, रॉयल चैलेंजर्स, साउथर्नस यूनाइटेड टीम शामिल होंगी। लीग में 19 मैच खेले जाएंगे। 15 राउंड लीग मैच होंगे। दो क्वॉलिफायर और एक एलिमिनेटर मैच होगा।शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 25 जून से 1 जुलाई तक लेगेन जेड टी-10 टेनिस क्रिकेट लीग होगी। इसमें गली मोहल्ले में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेटर भी चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। टेनिस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी। इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। टेनिस क्रिकेट लीग के लिए स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस आयोजन में एंट्री फ्री रहेगी।फाउंडर चिरंजीव दुबे ने बताया कि इंडिया की पहली प्रोफेशनल टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन होने वाला है। इसमें छह इंटरनेशनल खिलाड़ी, 10 से 12 स्ट्रीट क्रिकेटर खेलेंगे। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग में 19 मैच खेले जाएंगे। 15 राउंड लीग मैच होंगे। दो क्वॉलिफायर और एक एलिमिनेटर मैच होगा। एक जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। हर टीम में 4 लीजेंड्स, 5 स्ट्रीट क्रिकेटर और दो स्ट्रीट लीजेंड्स खेलेंगे।लीग के आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम प्रशासन से पूरी बातचीत हो चुकी है। खिलाड़ी लीग शुरू होने से दो से तीन दिन पहले यहां आ जाएंगे। उनके रहने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से भी बातचीत हो रही है।यूसुफ पठान, इरफान पठान, मार्टिन गुप्टिल, एरोन फिंच, बेन कटिंग, बेन डंक, रॉस टेलर, हॉर्सचेल गिब्स, शॉन मार्श के साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेंगे।लीग में मुंबई स्टार्स, राजस्थान राइडर्स, बंगाल टाइगर्स, एमपी स्पार्टन, रॉयल चैलेंजर्स, साउथर्नस यूनाइटेड टीम शामिल होंगी। हर टीम में स्ट्रीट क्रिकेटर की उम्र 14 से 28 साल तक ही होगी। स्ट्रीट लीजेंड्स की उम्र 29 से 45 साल तक ही होगी।
