Breaking News
Home / खेल / बुमराह ने बनाया SENA में रिकॉर्ड, अकरम को छोड़ा

बुमराह ने बनाया SENA में रिकॉर्ड, अकरम को छोड़ा


इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बुमराह की भूमिका अहम रहने वाली है और उन्होंने पहले मैच में यह साबित भी किया है। लीड्स में बूम-बूम बुमराह का जलवा देखने मिला और उन्होंने इसके साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट लिए और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में अपना दम दिखाया है और ओली पोप तथा बेन डकेट की साझेदारी के बीच यह भारतीय तेज गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहा।
अब तक तीनों विकेट बुमराह के नाम
भारत की पहली पारी 471 रन पर ऑलआउट हुई थी। इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक और बेन डकेट के अर्धशतक की मदद से स्टंप्स तक पहली पारी में तीन विकेट पर 209 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 262 रन पीछे चल रही है। दिन के खेल की समाप्ति तक पोप 100 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए पहली पारी में अब तक तीनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके हैं।
बुमराह ने दिया शुरुआती झटका
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रावले को सस्ते में आउट किया था। इसके बाद भारत ने कुछ मौके गंवाए जिससे इंग्लैंड को संभलने का मौका मिला। भारत के सबसे बेहतरीन फील्डिरों में से एक रवींद्र जडेजा ने 15 रन के स्कोर पर बेन डकेट का कैच छोड़ा था जिसका इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बखूबी फायदा उठाया। डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। बुमराह ने क्रावले के अलावा डकेट और जो रूट को भी आउट किया।
बूम-बूम बुमराह का जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बुमराह की भूमिका अहम रहने वाली है और उन्होंने पहले मैच में यह साबित भी किया है। लीड्स में बूम-बूम बुमराह का जलवा देखने मिला और उन्होंने इसके साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। बुमराह सेना देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के सेना देशों में अब 147 विकेट हैं, जबकि इन देशों में अकरम ने 146 विकेट लिए हैं। वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले 141 विकेट के साथ तीसरे और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 130 विकेटों के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं।

About United Times News

Check Also

आउट के बाद क्रीज पर रुके यशस्वी, फैसले पर जताई नाराजगी

🔊 पोस्ट को सुनें राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। यशस्वी को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us