लखनऊ। कायस्थ चित्रगुप्त महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव अंगारा ने कहा राज्य सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी मुखिया ने एक दलित और दो कायस्थ को टिकट देकर प्रशंसनीय कार्य किया है लेकिन चार बार राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी जया बच्चन की जगह किसी दूसरे कायस्थ को मौका देते तो ज्यादा अच्छा होता। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी ब्राह्मण या क्षत्रिय को प्रत्याशी बनाया जाता तो और अच्छा मैसेज आमजनता में जाता। पीडीए के साथ सवर्णों को भी साथ लेकर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में और भी कायस्थ महिलाएं थी उन्हें टिकट दिया जा सकता था,क्या जया बच्चन से बेहतर और कोई महिला नहीं थी, जिन्हें पांचवां अवसर उपलब्ध कराया गया जया बच्चन बंगाली ब्राह्मण थी जिनका बचपन का नाम जया बहादुरी थी।आजतक कायस्थ समाज के हित मे कोई कार्य नहीं किया गया। सिर्फअमिताभ बच्चन के साथ शादी होना ही कायस्थ होना नहीं होता है। किसी अन्य ब्राह्मण महिला को टिकट देकर ब्राह्मण समाज को समाजवादी पार्टी खुश कर सकती थी। प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उ प्र कहते हैं कि कायस्थो को गुमराह कर बरगलाने का कार्य सपा मुखिया द्वारा किया गया है।सपा मुखिया से गुजारिश है कि सभी कार्यकर्ताओं को एक दृष्टि से देखें बड़ा छोटा देखकर प्रत्याशियों का चयन न करें, इससे संगठन कमजोर होगा।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …