कर्नाटक कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन यहां शनिवार को आयोजित होगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिव कुमार समेत कई मंत्री एवं नेता इसमें शामिल होंगे।कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश कांग्रेस का सम्मेलन यहां शनिवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के अलावा राज्य के वरिष्ठ मंत्रीगण एवं शीर्ष नेता शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि पार्टी के इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए भव्य तैयारी की गयी है। शिवकुमार ने पहले दावा किया था कि सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, लेकिन उन्होंने आज इसकी पुष्टि नहीं की।
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …