भारत तथा नेपाल दोनों देशों के व्यापारी रहे उपलब्ध
ठूठीबारी , महराजगंज :- भारत और नेपाल दोनों देशों का एक दुसरे के प्रति प्रेम जगजाहिर है ऐसे में ब्यापार एवं तरक्की को लेकर भी नित नए योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है इसी क्रम में छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार को लेकर दिन शुक्रवार को ठूठीबारी रैनबसेरा में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । मेले के आयोजक नवलपरासी उद्योग वाणिज्य संघ, संरक्षक रामग्राम नगरपालिका , सह आयोजक नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ काठमांडो , नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ – लुम्बनी प्रदेश, जिल्ला समन्यव समिति नवलपरासी, नेपाल पर्यटन बोर्ड, नारायणी आदी रहेंगे । मेले की भव्य तैयारियां को लेकर भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगो मे काफी उत्साह दिख रही है । छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला 2080 मेले का शुभारंभ 28 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी । जिसमे कृषि पर्यटन उद्योग , उद्योग व्यापार एंव सूचना प्रविधिको वृहद प्रदर्शनी आदि की झलक दिखेगी । जिसमे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के लोगो की कला प्रतिभा को निखारने के लिए मौका मिलेगी । इससे प्रतिभागियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को इस मेले के माध्यम से अपनी कला को प्रस्तुत कर सकेंगे । अध्यक्ष नवलपरासी उ.वा. संघ ओमप्रकाश अग्रहरि ने बताया कि छठवीं नवलपरासी औघोगिक व्यापार मेला में कृषि पर्यटन, उद्योग व्यापार, एंव सूचना प्रविधिको प्रदर्शनी आदि रहेगी । इस मेला का शुभारंभ 28 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक चलेगी । इस दौरान ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय , भवन गुप्ता दिनेश रौनियार व्यापार मण्डल अध्यक्ष , दुर्गा प्रसाद गुप्त भाजपा नेता ,नागेंद्र अग्रहरि उपाध्यक्ष उ.वा.संघ, गिरिराज पांडेय,राजेश कुमार, आकाश कश्यप ,भोला पराजुली , बालकिशुन , किसुनाथ, सत्रुघन प्रसाद,दूरपति चौधरी,अमरचंद्र ,राजेश गुप्ता,लक्ष्मी पंथी पौडेल आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे ।