अंबेडकरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि 2017 के पहले माफिया अंबेडकरनगर में जमीन पर कब्जा करते थे, पर आज कोई माफिया किसी जमीन पर कब्जा या बेटी के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा, क्योंकि उसे मालूम है कि ऐसा करने वाले सजा से बच नहीं पायेंगे। माफिया के खिलाफ प्रदेश में हो रही कार्रवाई का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने आमजन से पूछा कि ‘माफिया का उपचार सही है न, इस पर लोगों ने उनकी बात का हाथ उठाकर समर्थन किया। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो माफिया का ‘इलाज नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘माफिया पिछली सरकारों द्वारा पाले गए जीव थे, जो उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे। हमने कहा कि गरीबों के जीने के अधिकार को छीनने वालों से जीने का अधिकार छीन लिया जाएगा। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अंबेडकरनगर के सिविल लाइन मैदान पर 2122 करोड़ रुपये की 4977 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
Check Also
छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योग जरूरी: गोवा मुख्यमंत्री
🔊 पोस्ट को सुनें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को स्कूल शिक्षकों से …